बच्चे की पीठ पर उगा तीसरा हाथ, लोग मान रहे देवता। नेपाल में दो साल के बच्चे गौरव की पीठ पर तीसरा हाथ निकल आया है । इस कंडीशन को स्पाइना बिफिडा के नाम से जाना जाता है । इसके चलते गौरव का लेटना मुश्किल होता जा रहा है इसे हटाने के लिए सर्जरी का सहारा लेना पड़ेगा, जिसमें बच्चे के पैरालाइज्ड होने का भी खतरा है । कुछ लोगों का मनाना है कि ये भगवान का रूप है । जन्म से इस परेशानी से जूझ रहा गौरव अपने परिवार के साथ हिंदू कम्युनिटी वाले तनाहुन डिस्ट्रिक्ट में रहता है । उसके पेरेंट्स ने बताया कि डॉक्टर्स ने उसकी पैदाइश के पांच दिन अंदर ही उसे दोबारा अस्पताल बुलाया था ।
लेकिन खराब आर्थिक हालात के चलते उसे हॉस्पिटल नहीं ले जाया जा सका, लिहाजा शुरू में उसे डॉक्टरी सलाह नहीं मिली । एक ओझा ने उसके पेरेंट्स से कहा था कि बच्चे का तीसरा हाथ भगवान का तोहफा है, इसे सहेजकर रखो । गौरव की मां ने बताया कि गांव के बाकी लोग भी बच्चे को भगवान का रूप बताते और उस पर पैसे चढ़ाकर जाते थे ।
आगे पढ़िए-
1 2