पाकिस्तान। पाकिस्तान में एक एेसा शख्स है जो 35 बच्चों का पिता है और कुल सौ बच्चे पैदा करना चाहता है। एेसे में उसे अपने लिए चौथी पत्नी की तलाश है। वह 100 बच्चे पैदा करने के लक्ष्य को हासिल करना चाहता है।

क्वेटा प्रांत में रहने वाले 46 साल के सरदार जन मोहम्मद खिलजी। खिलजी का कहना है कि उसे अपने धार्मिक कर्तव्यों पर भरोसा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात है। उसने दावा किया कि इस मामले में उसकी तीनों बीवियां उसके साथ में रहती हैं।

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि बहु विवाह में बच्चों और पत्नियों को पीड़ित होना पड़ता है। इस्लाम के तहत पाकिस्तानी पुरुष 4 बीवियां रख सकते हैं। इस मामले में उसे पहली पत्नी और आर्बिट्रेशन काउंसिल से अनुमति लेनी पड़ती है।

खिलजी की 15 साल की बेटी नसरीन ने अपने पिता का साथ देते हुए कहा बड़ा परिवार अल्लाह का तोहफा है। खिलजी के 13 साल के बड़े बेटे मोहम्मद एसा ने कहा वह अपने पिता को फॉलो करना चाहता है लेकिन उसका लक्ष्य उसके पिता से भी बड़ा होगा। उसने कहा कि अपने पिता के 100 बच्चों से भी ज्यादा पैदा करेगा।

No more articles