वंडर गर्ल सुषमा वर्मा की छोटी बहन अनन्या उससे भी आगे निकल गई है। अनन्या ने महज चार साल सात महीने की उम्र में नौवीं कक्षा में दाखिला लिया है। पहले शैलेंद्र, फिर सुषमा और अब अनन्या… कमाल का है यह परिवार। छोटी उम्र में ही अपनी प्रतिभा से चकाचौंध कर देने वाले तीनों बच्चे राजधानी की शान हैं। अनन्या के बड़े भाई शैलेंद्र कुमार वर्मा ने तीन साल की उम्र में नर्सरी में दाखिला लिया और नौ साल की उम्र में हाईस्कूल पास कर लिया था। दूसरे नंबर की बहन सुषमा ने सात साल में हाईस्कूल, 10 साल में इंटरमीडिएट, 13 साल में बीएससी और 15 साल में एमएससी माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई पूरी की। अनन्या ने दाखिला तो लिया है पर वह परीक्षा तभी दे पाएगी जब माध्यमिक शिक्षा परिषद इस पर अपनी मुहर लगाए।

ananya-verma_LafdaTV1

इसी साल 22 जनवरी को बीबीएयू के छठे दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा को टॉप करने के लिए गोल्ड मेडल भी दिया। अनन्या इन तीनों से आगे निकल गई है। सुपर वंडर गर्ल अनन्या के पिता तेज बहादुर वर्मा बीबीएयू में सुपरवाइजर और मां छाया देवी गृहिणी हैं।

No more articles