आजकल शादियों में फिजूल खर्ची एक शान बनती जा रही है। हालांकि सरकार ने इस चीज़ को रोकने के लिए बहुत से कानून भी बनाए हुए हैं। लेकिन सभी जानते हैं कि कानून टूटने के लिए ही बनते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस फ़िजूलखर्ची से बचते हैं और सही जगह पैसे लगाते हैं। महाराष्ट्र के जयंत भोले के परिवार ने एक अच्छा उदाहरण पेश किया है। उन्होंने शादी में पैसा बहाने के बजाय, 1.7 लाख की रकम, एक गांव में R.O. प्लांट लगवाने के लिए दान की है।
जयंत भोले ने 11 फरवरी को अपने बेटे की शादी की थी। उन्होंने ये रकम जलगांव ज़िले के Varkhede गांव में दान की। शादी में किसी भी प्रकार की फ़िजूलखर्ची करने से बचा गया। इस शादी में न तो डीजे बुलाया गया, न घोड़ी पर दूल्हा आया और न ही पटाखे जलाये गए। इस तरह बचाया गया पैसा उन्होंने गांव में R.O. प्लांट लगवाने के लिए दान कर दिया, ताकि गरीबों को भी साफ़ पानी मुहैया हो सके।