786 नंबर वाला 2000 का नोट बिका एक लाख रूपये में , शाजापुर के एक एटीएम से निकला दो हजार रुपए का नोट एक लाख रुपए में बिका। जी हां, कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ऑनलाइन कंपनी के माध्यम से शहर के एक युवक को नोट के बदले एक लाख का चेक दिया गया है। हालांकि चेक असली है या नकली यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। युवक भी सच्चाई एवं धोखाधड़ी के भंवर में उलझा हुआ है।

जानकारी के अनुसार लालघाटी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्वीपर विजय नामक युवक ने बुधवार को अपने परिचित विनोद जोशी को नोट एवं चेक की जानकारी दी। बताया कि मंगलवार सुबह उसने एसबीआई के एटीएम से 2 हजार रुपए का नोट निकाला था, जिसके सीरियर नंबर के अंतिम तीन अंक 786 थे। चूंकि, उसने इंटरनेट के माध्यम से एक साइट देखी थी।

1 2
No more articles