ये ज़रूरी चीज़ें नहीं होंगी महंगी, जीएसटी से रहेंगी बाहर। ये तो हम सब जानते हैं कि हमारे देश में आखिरकार गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी बिल दोनों सभाओं से पास हो गया है जो अगले साल 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा। जिससे लोगों को हर सामान में लगने वाले अलग-अलग करों से निजात मिलेगी साथ ही हर सामान पर उनको केवल एक ही कर देना होगा और इसकी घोषणा देश के वित्त मंत्री अरूण जेटली जी दी थी।
जीएसटी रेट स्ट्रक्चर तय होने के बाद राज्यों और केंद्र सरकारों के अधिकारी छूट वाले आइटम्स की लिस्ट तैयार करेंगे। एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘छूट वाली लिस्ट की छंटाई होगी। जिन आइटम्स पर वैल्यू ऐडेड टैक्स के तहत छूट मिली हुई है, उनके टैक्स के दायरे से बाहर रहने की संभावना है। बता दें कि छूट वाले आइटम्स पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, लेकिन उन पर इनपुट टैक्स क्रेडिट भी नहीं लिया जा सकेगा। लिहाजा कई सेक्टर्स जीएसटी में शामिल तो होना चाहते हैं, लेकिन जीरो-रेटेड का टैग भी चाहते हैं ताकि वे इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम कर सकें।
आगे पढ़िए-