एक अन्य प्रस्ताव में आयोग ने कहा है कि उन उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जानी चाहिए जिनकी सार्वजनिक देनदारियां हैं। इसके अलावा उन दलों को भी रजिस्टर से हटाया जाए जो कभी चुनाव नहीं लड़ते। आयोग के अनुसार देश में 900 से ज्यादा राजनीतिक दल हैं लेकिन सिर्फ 400 ही चुनाव लड़ते हैं।
अगर मंत्रालय चुनाव आयोग की सिफारिशों को मान लेता है तो इसके बाद नेताओं के लिए एक समय में दो सीटों से चुनाव लड़ना मुश्किल हो जाएगा। वर्तमान में कई नेता दो सीटों पर चुनाव लड़ते हैं खासतौर पर वो जो मुख्यमंत्री या किसी बड़े पद के दावेदार होते हैं।
1 2