आपने ये तो बहुत सुना होगा की कहीं लोग चूहे से बहुत परेशान होते है जहां पर रोज चूहे लोगों के सामान कुतर देते है। लेकिन आपको जान कर यह बड़ी हैरानी होगी कि मध्य प्रदेश में जहां जंगली चूहे रोज घर में सो रहे जिंदा इंसानों का मांस खा जाते हैं। जानकारी मुताबिक हामूखेड़ी गांव की बस्ती में रहने वाले करीब 250 लोगों में से 50 की उम्र पार कर चुके कई लोग कुष्ठ रोग से पीड़ित हैं। कुष्ठ रोग के कारण उनकी हाथ पैर की उंगुलियां सिकुड़ गई हैं और शरीर के कई हिस्से सुन्न पड़ गए हैं। यही वजह से कि जब उनके शरीर को जंगली चूहे खाते हैं तो उन्हें पता ही नहीं चलता।

1 2
No more articles