इलाहाबाद में संगम तट पर कर्मकांड भी हुए कैशलेस , अगर आप संगम तट पर कर्मकांड कराना चाहते हैं, परंतु नकदी की किल्लत से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो चिंतित न हों। आप बिना नकद दक्षिणा दिए भी सारा कर्मकांड करा सकते हैं। बशर्ते आपके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड हो।

जी हां, नोटबंदी के चलते संगम तट पर होने वाला कर्मकांड भी कैशलेस हो गया है। यजमानों एवं अपनी सुविधा को देखते हुए तीर्थपुरोहितों ने स्वाइप मशीन रखना शुरू कर दिया है। अब उनके एक हाथ में कर्मकांड की पोथी है और दूसरे में स्वाइप मशीन। इसके जरिये वह यजमान से ऑनलाइन दक्षिणा लेकर कर्मकांड करा रहे हैं।

कल्पवास का संकल्प दिलाने के साथ 12 साल की तपस्या पूर्ण होने पर शैयादान तीर्थ पुरोहित ही कराते हैं। इसके बाद यजमानों से जो दक्षिणा मिलता है, उसी से इनका घर चलता है। इधर नोटबंदी का असर संगम तट पर होने वाले कर्मकांड पर भी पड़ने लगा है।

1 2
No more articles