मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेंद्र नाथ अवधूत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मंदिर में भक्त दान करने की समस्या से जूझ रहे थे। वह दान देना तो चाहते थे, लेकिन नोटबंदी की वजह से दान नहीं दे पा रहे थे। इसलिए मंदिर प्रशासन ने यह फ़ैसला लिया कि परिसर में भक्तों की सुविधा के लिए Paytm की सुविधा उपलब्ध करवायी जाए।
जल्द ही मंदिर क्रेडिट, डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग से भी दान स्वीकार कर सकता है। इसके अलावा केंद्रीय दिल्ली स्थित झंडेवालान मंदिर भी Paytm से दान ले रहा है। वहीं दूसरी तरफ़ दक्षिणी दिल्ली में छतरपुर स्थित श्री आद्य कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर के सीईओ नरेंद्र कोचर ने यह सूचना दी है कि मंदिर में अभी तक इस सुविधा को नहीं अपनाया गया है।