साढ़े छह घंटे लेट जब यह ट्रेन चली तो लगा कि गंतव्य तक पहुंच जाएंगे, लेकिन यह ट्रेन दनकौर स्टेशन पर जाकर रूक गई। और फिर कुछ समय बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गई, और फिर मंगलवार दोपहर ढाई बजे के करीब निजामुदद्दीन स्टेशन पर आकर रूक गई।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दनकौर के आगे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया था। इसके कारण कई ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाई गई। कुछ ट्रेन खुर्जा, हापुड़ और मुरादाबाद के रूट से चली तो कई ट्रेन अगरा, टुंडला रूट से चलाई गई।
1 2