ट्रेन के नीचे आने वाला था एक आदमी तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर वहां मौजूद लोगो के भी होश उड़ गए। जी हां सोचिए जरा अगर आप किसी मुसीबत में हो और कोई सुपरहीरो वहां आ जाएं तो क्या हो…

लेकिन इससे पहले कि आप सुपरहीरो से कुछ और मतलब निकाले तो हम आपको बता दे कि सुपरहीरो आक्सर वो नहीं होता जिसके पास मैजिकल पावर्स हों। बल्कि वो होता है जो सामान्य रहते हुए दूसरों की मदद के लिए प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हैरतअंगेज़ काम कर जाए।

ट्रेन के नीचे आने ही वाला था शख्स, तभी हो गया चमत्कार!

ऐसा ही एक सुपरहीरो न्यूयॉर्क सिटी को मिला जब उसने अपनी जान की परवाह न करते हुए रेल की पटरी पर छलांग लगा दी और ट्रैक पर गिरे बेसुध शख्स को वक्त रहते बचा लिया। दरअसल, पेशे से बैले डांसर ग्रे डेविस जिस सब-वे स्टेशन पर खड़े थे वहां एक महिला और पुरुष में बहस हो रही थी।

उन दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि महिला ने पुरुष को धक्का दे दिया और वो पटरी पर गिर गया।  लेकिन इसी बीच डेविस ट्रैक पर कूद पड़े, पहले उस शख्स को खींच कर प्लेटफॉर्म पर धकेला, फिर अपनी जान बचाई। चश्मदीदों के मुताबिक, अगर उन्होंने पल भर की भी देरी की होती तो उनकी जान चली जाती।

जब महिला ने उस बेसुध पुरुष को धक्का दिया, तब वहां प्लेटफॉर्म पर कई लोग खड़े थे। लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। वहां खड़े सभी लोग डेविस के हौसले को सलाम करने लगे और उसे ‘हीरो’ कहकर पुकारने लगे। वहां डेविस की पत्नी भी मौजूद थीं। देखते ही देखते पूरे शहर में डेविस की बहादुरी के चर्चे शुरू हो गए।
अक्सर घर लौटने के लिए ग्रे डेविस 66वां स्ट्रीट स्टेशन लेते थे। लेकिन उस दिन कुछ तकनीकि गड़बड़ी के कारण उन्हें 72वें स्टेशन जाना पड़ा।

इस घटना के बाद डेविस के परिवार को उन पर बहुत गर्व हुआ होगा। उसी रात उनकी मां ने फेसबुक पर पूरी घटना को बयां करते हुए एक पोस्ट डाला। जिस थियेटर के लिए डेविस काम करते हैं उसने उनकी मां का वह फेसबुक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद लोग उनकी इस बहादुरी के लिए खुब सराहना कर रहे हैं।

No more articles