भारतीय सेना ने शुरू की न्यू-जेनरेशन असॉल्ट राइफल की तलाश

भारतीय सेना

भारतीय सेना ने शुरू की न्यू-जेनरेशन असॉल्ट राइफल की तलाश। भारतीय सेना ने हाल ही में एक राइफल की तलाश शुरू कर दी है। भारतीय सेना ने वैश्विक स्तर पर न्यू-जेनरेशन असॉल्ट राइफल की तलाश शुरू की है। भारत पहले भी ऐसी कई कोशिशे कर चुका है लेकिन हर बार टेक्निकल जरूरतों और भ्रष्टाचार की वजह से वे कोशिशें असफल रही। बताया जा रहा है कि इस बार यह प्रोजेक्ट बहुत बड़ा होने जा रहा है।

सेना चाहती है कि एक बार में ही 65,000 राइफल्स ली जाएं, साथ ही 1,20,000 राइफल्स का निर्माण भारत में भी होना है। 12 लाख जवानों वाली सेना के लिए यह एक शुरुआत भर होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट की कीमत एक बिलियन डॉलर से ऊपर जा सकती है।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles