लखनऊवासी जल्द ही सेमी हाईस्पीड ट्रेन से कर सकेंगे दिल्ली की यात्रा। पीएम नरेंद्र मोदी की महत्‍वाकांक्षी सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन के संचालन की योजना अपने अंतिम दौर में है। ट्रेन के संचालन को लेकर तकरीबन सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। सीआरएस की ओर से अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन आरडीएसओ से कुछ बिंदुओं पर जवाब मांगा गया था, जिस पर आरडीएसओ ने जवाब भेज दिया है। सब ठीक रहा तो राजधानीवासी भी सेमी हाईस्पीड ट्रेनों से दिल्ली की यात्रा कर सकेंगे। हालांकि 130 से 190 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली इन ट्रेनों के लिए रूट को अपग्रेड करने की जरूरत है जिस पर काम चल रहा।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल का कहना है कि दिल्ली-कानपुर रेलखण्ड सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के लिए ज्याद मुफीद है। इसलिए इस रूट पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने में खास दिक्कतें नहीं आएंगी। रूट अपग्रेड होने के बाद इस पर सेमी हाईस्पीड ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। लखनऊ-कानपुर सेक्शन छोटा है। दिल्ली-कानपुर सेक्शन को अपग्रेड करने के बाद इस रूट पर भी सेमी हाईस्पीड ट्रेनें चलाने पर विचार किया जाएगा।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles