उतर कश्मीर के बांडीपुरा जिले के संबुल इलाके का शिवमंदिर महाशिवरात्रि के दौरान अनोखे भक्तों का गवाह बना। मंदिर में इस बार शिवरात्रि को भोले की पूजा करने कई मुस्लिम भक्त आए। इन्होंने वहां जाकर ना सिर्फ पूजा क, बल्कि पहले पूरे मंदिर परिसर की सफाई व साज-सज्जा की। इसके बाद पूरे विधि-विधान से महादेव को जल अर्पित किया। साथ ही मिठाइयां और फल भी चढ़ाए।

आतंकवाद और हिंसा की दंश झेल रहे इस मंदिर में पहुंचे सभी मुसलमानों के हाथ में बड़े-बड़े बैनर थे। जो कि पंडितों के लिए एकजुटता प्रदर्शित कर रहे थे। उन्होंने यहां से जा चुके कश्‍मीरी पंडितों से अपील की कि वे फिर से वापस आ जाएं ताकि अगली शिवरात्रि पर हिंदू और मुसलमान साथ मिलकर भगवान शिव की पूजा करें।

1 2
No more articles