एक चाइनीज इन्वेंटर जियाओपिंग ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो बोल सकता है और लिप्स और बॉडी में मूवमेंट भी कर सकता है। इसके अलावा इसकी आंखों भी मूवमेंट होती हैं।
robot1
रोबोट को इस तरह से बनाया गया है कि यह मशीन और इंसानो से मिलने- जुलने का अंतर भी पहचान सके। आप को बता दें कि जब को प्रमोट किया गया था तब सेरेमनी में जब इन्वेटर ने इसे हेल्लो कहा था तब रोबोट का जबाब था ‘Yes my lord, what can I do for you?’ (हां, मेरे मालिक, मैं आपके लिए क्या कर सकती हूं?

इस रोबोट के बारे में इन्वेंटर का कहना है कि यह अब तक का सबसे रियलिस्टिक रोबोट है। इसे रोबोट देवी भी कहा जा रहा है। हालांकि, अभी इस रोबोट का बड़े पैमाने पर निर्माण करने की कोई योजना नहीं बनाई गई हैं और वही इस रोबोट का नाम जिया जिया रखा गया हैं।

No more articles