इस IAS कपल ने की मात्र 500 रुपए में शादी, जानिए क्यों । मोदी सरकार द्वारा 500 व 1000 रुपए के पुराने नोट को बंद किए जाने के फैसले का असर देशभर में दिख रहा है। नकदी की किल्लत को देखते हुए शादी-ब्याह भी कम खर्च में निपटाए जा रहे हैं। दो IAS अफसर मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग के दौरान मिले, प्यार हुआ और अब उन्होंने शादी कर ली। भिंड के एडीएम कोर्ट में दोनों पहुंचे और एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर शादी कर ली।
इस शादी में गवाह बने भिंड के कलेक्टर इलैया राजा टी और दूसरे अफसर। ट्रेनिंग के दौरान ही आशीष और सलोनी ने जीने-मरने की कस्में खाईं। ट्रेनिंग के बाद आशीष को एमपी कैडर मिला और सलोनी को आंध्र प्रदेश जाना पड़ा। आपको बता दें कि आशीष वशिष्ठ 2014 बैच के IAS अफसर हैं। उनकी जीवन साथी, सलोनी सिडाना भी IAS हैं।