गोहद में एसडीएम रहते हुए आशीष वशिष्ठ ने भिंड के एडीएम कोर्ट में शादी के लिए आवेदन दिया। औपचारिकताएं निभाते हुए 28 नवंबर को शादी करना तय हुआ। तय समय पर आशीष और सलोनी एडीएम कोर्ट पहुंचे। एडीएम टीएन सिंह औपचारिकता निभाकर दोनों को पति-पत्नी घोषित कर दिया।
गवाह के रूप में भिंड कलेक्टर इलैया राजा टी ने रजिस्टर पर साइन किए। आशीष वशिष्ठ के मुताबिक कोर्ट मैरिज की औपचारिकता निभाने में मात्र 500 रुपए खर्च किए और उन्होंने सादगी से शादी की है।
1 2