दरवाज़ा के अंदर जब झांक कर देखा तो पैरों तले ज़मीन खिसक गई , खरसिया में महात्मा गांधी शासकीय कालेज खरसिया में कार्यरत प्रोफेसर सरला पति निर्मल जोगी वर्ष हाउसिंग कालोनी खरसिया के घर अज्ञात आरोपी द्वारा दरवाजे का कुंदा तोड़कर घर अंदर आलमारी से सोने चांदी के जेवरात चोरी की रिपोर्ट पुलिस चौकी खरसिया में प्रोफेसर सरला जोगी द्वारा दर्ज कराया गया ।

अंदर जाकर देखी तो दोनों कमरे की आलमारी का लाकर टूटा एवं सामान अस्त व्यस्त व्यवस्था बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखा सोने का कड़ा, चैन, मंगलसूत्र, अंगूठी, कान की बालियां व टाप्स, हीरे का मंगलसूत्र व अंगूठी, सोने की अशर्फी 70 ग्राम, नकद रकम 2 हजार रुपए, एक नीलम की अंगूठी, दो घड़ी कुल कीमत 3 लाख 76 हजार 8 सौ रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी खरसिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रोफेसर सरला जोगी 17 जून को अपने एचआईजी 2 हाउसिंग बोर्ड में ताला लगाकर एनसीसी कैंप रायगढ़ में आईटीआई कालेज ड्युटी पर गई थी।

22 जून के सुबह करीब साढे 7 बजे कालोनी में रहने वाला रामनिवास डनसेना फोन कर क्वार्टर के दरवाजा का ताला टूटा होने की जानकारी दी तो सरला जोगी अपने क्वार्टर आई और देखा सामने के दरवाजा का ताला लगाने का कुंदा टूटा था और पीछे का दरवाजा खुला था।

No more articles