डेबिट कार्ड हैक के पीछे पाकिस्तान। बैंकों को इस साल जुलाई और अगस्त में अलर्ट जारी किया गया था । अलर्ट इसी साल 7 अक्टूबर को जारी हुआ था । इस अलर्ट में बैंको को बताया गया था कि पाकिस्तान की तरफ से बैंकों के नेटवर्क पर साइबर अटैक हो सकता है । और ये चेतावनी देश पर होने वाले साइबर हमलों पर नजर रखने वाली भारत सरकार की सर्वोच्च निगरानी एजेंसी कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम-इंडिया ने देश के सभी बड़े बैंकों को दी थी । यह अलर्ट जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के बाद सीमा पर भारत के जवाबी हमले के मद्देनजर जारी की गई ।
इस एडवाइजरी के जारी होने से एक महीने पहले सितंबर की शुरुआत में ही बैकों को साइबर सुरक्षा में सेंध से जुड़ी शिकायतें मिलने लगी थीं । ऐसे 7 हजार हमले को पाकिस्तानी हैकर्स ने अंजाम दिए है । इस सेंध की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले बैंकों में एसबीआइ, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, यस और एक्सिस बैंक शामिल हैं । सभी का कहना है कि उनका सिस्टम दुरुस्त है और प्रभावित कार्ड्स का इस्तेमाल शायद उन एटीएम पर हुआ जो संबंधित बैंकों के नेटवर्क के बाहर के थे । 32 लाख कार्ड्स की जानकारी में सेंध लगने की आशंका की खबर मीडिया में आने के बाद कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम-इंडिया और द नैशनल क्रिटिकल इन्फर्मेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर ने एसबीआई, एक्सिस और एचडीएफसी को ईमेल भेजकर कहा था कि वे इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएं ।
आगे पढ़िए-
1 2