डेबिट कार्ड हैक के पीछे पाकिस्तान

डेबिट कार्ड हैक के पीछे पाकिस्तान
डेबिट कार्ड हैक के पीछे पाकिस्तान। बैंकों को इस साल जुलाई और अगस्त में  अलर्ट जारी किया गया था । अलर्ट इसी साल 7 अक्टूबर को जारी हुआ था । इस अलर्ट में बैंको को बताया गया था कि पाकिस्तान की तरफ से बैंकों के नेटवर्क पर साइबर अटैक हो सकता है । और ये चेतावनी देश पर होने वाले साइबर हमलों पर नजर रखने वाली भारत सरकार की सर्वोच्च निगरानी एजेंसी कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम-इंडिया ने देश के सभी बड़े बैंकों को दी थी । यह अलर्ट जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के बाद सीमा पर भारत के जवाबी हमले के मद्देनजर जारी की गई ।
इस एडवाइजरी के जारी होने से एक महीने पहले सितंबर की शुरुआत में ही बैकों को साइबर सुरक्षा में सेंध से जुड़ी शिकायतें मिलने लगी थीं । ऐसे 7 हजार हमले को पाकिस्तानी हैकर्स ने अंजाम दिए है । इस सेंध की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले बैंकों में एसबीआइ, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, यस और एक्सिस बैंक शामिल हैं । सभी का कहना है कि उनका सिस्टम दुरुस्त है और प्रभावित कार्ड्स का इस्तेमाल शायद उन एटीएम पर हुआ जो संबंधित बैंकों के नेटवर्क के बाहर के थे । 32 लाख कार्ड्स की जानकारी में सेंध लगने की आशंका की खबर मीडिया में आने के बाद कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम-इंडिया और द नैशनल क्रिटिकल इन्फर्मेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर ने एसबीआई, एक्सिस और एचडीएफसी को ईमेल भेजकर कहा था कि वे इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएं ।
आगे पढ़िए-
1 2
No more articles