गुवाहाटी में रहने वाली एक नौ साल की बच्‍ची ने ‘डाबर’ कंपनी का जूस पीने से मना कर दिया। कक्षा 3 में पढ़ने वाली इस लड़की के पिता ने बताया कि वे अपनी बेटी के लिए ‘रियल’ जूस का पैकेट लाए थे। उस पर टैगलाइन लिखी थी, ‘Something that is good for your child should also make him smile’

जब इस टैगलाइन को बच्‍ची ने इसे पढ़ा तो उसने यह कहकर जूस को पीने से मना कर दिया कि ये जूस तो HIM के लिए है, HER के लिए नहीं। इस बात से उसके पिता ने कंपनी को शिकायती मेल लिखा। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसके पिता ने महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को चिट्ठी लिख डाली। गांधी ने इस पर ‘डाबर’ से जवाब मांगा।

1 2
No more articles