खबरों के अनुसार, इस पर ‘डाबर’ ने बताया कि ये टैगलाइन में ये शब्‍द किसी खास जेंडर के लिए नहीं है। इसे गलत समझा जा रहा है। ये जेनरल सेंस में प्रयोग किया गया है। उन्‍होंने ये भी कहा कि वे इस बात के लिए जरूरी कदम उठाएंगे कि भविष्‍य में इस तरह की गल‍तफहमी ना हो।

इस लड़की के पिता का नाम है मृगानका मजूमदार, जो पेशे से बैंकर हैं। उन्‍होंने एक अखबार से कहा कि उनकी एक ही बेटी है। और जब उसने इस पर एतराज जताया तो उन्‍हें भी काफी फील हुआ था।

1 2
No more articles