5 रुपये का पान खाकर कार्ड से कीजिए पेमेंट , अब आप पड़ोस की किराना दुकानों या पान वाले के पेमेंट के लिए कार्ड स्वाइप करने को तैयार रहें। लोकल लेवल पर कैश में डील करने वाले छोटे कारोबारी अब डिजिटल मीडियम में शिफ्ट होने की तैयारी में हैं, जिससे कि उनका कारोबार भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राईक जैसी कार्रवाई से प्रभावित न हो।
छोटो कारोबारियों की सोच में यह बदलाव सरकार के नये कदम के बाद आया है। ब्लैकमनी को रोकने के लिए सरकार के हालिया कदम के बाद इस सेगमेंट के कारोबारियों की तरफ से प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) के लिए टर्मिनल्स की मांग पिछले तीन दिनों में डबल हो गया है। पीओएस टर्मिनल्स की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी पाइन लैब्स के सीईओ लोकवीर कपूर ने बताया कि पिछले दो दिनों में हमारे पीओएस टर्मिनल्स में ट्रांजैक्शंस की संख्या डबल हो गई है।
1 2
No more articles