इन दिनों राजस्थान के कोटपूतली में रहने वाले एक चाय वाले का अपनी बेटी की विदाई में बोरे में नोट भरकर शगुन देने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 2 मिनट 46 सेकेंड के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा रखा है।

रामपुरा गांव में रहने वाले लीलाराम गुर्जर चाय बेचते हैं। 5 अप्रैल को लीलाराम गुर्जर की दो बेटियों की शादी थी।
एक बरात पाथरेड़ी और दूसरी हरियाणा के रायपुर के पास से आई थी। उन्होंने दो बेटियों की शादी में 1.51 करोड़ रुपए की विदाई दी है।

जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद से परिवार के पुरुष गांव से बाहर चले गए हैं। बता दें की अब तक किसी सरकारी अधिकारी की ओर से भी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

इस मामले में गांव का कोई भी शख्स कुछ भी बोलने से बच रहा है। कई मीडिया समूह के पत्रकारों ने जब लीलाराम की पत्नी सुरेशी देवी से इस मामले के बारे में जानने की कोशिश की तो उन्होंने भी इसपर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। इलाके में ये भी चर्चा है कि 1.51 करोड़ रुपए की रकम दहेज की रूप में दी गई थी। ये भी कहा जा रहा है कि ये पंच पटेलों ने खड़े होकर बोली लगाकर इतनी बड़ी रकम दहेज में दी।

 

No more articles