लगता है फ्रांस आतंकवादियों के निशाने पर है। तभी तो पिछले कुछ महीनों से फ्रांस के अलग-अलग शहरों में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। ताजा मामला फ्रांस के रूईन शहर का है, जहां एक चर्च में दो आतंकवादियों ने चाकू की नोंक पर कुछ लोगों को बंधक बना लिया था। हालांकि सुरक्षाबलों ने दोनों को मारकर बंधकों को छुड़ा लिया है।
Saint church1
इस बचाव अभियान के दौरान एक बंधक की भी मौत हो गई। स्थिति पर काबू पा लिया गया है। बंधक बनाए गए लोगों में दो नन और चर्च में जाने वाले लोग थे। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि बंधक बनाने वाले लोग क्या चाहते हैं लेकिन इस घटना के बाद फ़्रांस एक बार फिर से चर्चा में आ गया है, इससे पहले भी फ़्रांस में आतंकी घटनाएं होती रही हैं, हाल ही में एक आतंकी से ट्रक का इस्तेमाल करके सैकड़ों लोगों को रौंद दिया था और उससे पहले पेरिस आतंकी हमले में करीब 100 लोगों की जान चली गयी थी, इन घटनाओं को देखते हुए फ़्रांस में आपातकाल घोषित कर दिया गया था, हाल ही में आपातकाल की अवधि 3 महीने और बढ़ा दी गयी थी।

No more articles