प्रेमी से शादी के बाद पता लगा कि ये तो किसी भी औरत के काम का नहीं है, उसके बाद , हरिद्वार में शादी के एक माह बाद ही पति व पत्नी के बीच में खटास होने पर मामला महिला हेल्प लाइन पहुंच गया। भीमगोड़ा निवासी पूर्णिमा ने गैंडीखाता निवासी विपिन के साथ प्रेम विवाह किया था।

महिला हेल्प लाइन प्रभारी कविता रानी ने दंपती की काउंसलिंग की। प्रभारी ने दोनों का पक्ष सुनने के बाद कहा कि वह ठीक तरह से साथ साथ रहें और पति को नसीहत दी कि वह उसके साथ मारपीट नहीं करे। हालांकि, दोनों में विवाद होने पर दोनों को अगली तारीख दी गई है।

कोर्ट मैरिज का पता चलने पर परिजनों ने 7 मार्च को दोनों की विधि विधान से शादी कर दी थी। दोनों कुछ दिन तक ठीक तरह से रहे, लेकिन इस बीच पूर्णिमा ने मायके पहुंचकर पति पर दहेज के लिये मारपीट का आरोप लगाया। इस पर पूर्णिमा ने महिला हेल्प लाइन में पति की शिकायत की।

 

No more articles