सीमा पर हुआ युद्ध तो बर्बाद हो जाएगी 30 हजार हेक्टेयर की फसल । पाकिस्तान की तरफ से भारतीय जवानों पर हमाला करने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है पाकिस्तान की इन हरकतों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इन दो देशों के बीच फिर से युद्ध जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो जान माल के साथ ही खेतों में लगी हजारों हेक्टेयर फसल भी बर्बाद हो जाएगी। इसे लेकर बार्डर और एलओसी पर लगी धान और मक्की की फसल काटने की चुनौती किसानों के सामने खड़ी है।
जानकारी के अनुसार जम्मू संभाग में 165 किलोमीटर लंबी एलओसी और इंटरनेशनल बार्डर पर तारबंदी है। अक्सर फसल पकने और लगाने के समय पाक की ओर से गोले बरसाए जाते हैं। करीब 30 हजार हेक्टेयर भूमि पर इस समय धान की फसल लगी है। यह फसल अक्तूबर महीने के अंत तक पक जाएगी।
1 2