व्हाट्सऐप ने कहा है कि अगर यूजर्स को अपनी प्राइवेसी को लेकर परेशानी है तो वे अपने व्हाट्सऐप को बंद कर सकते हैं। ये बात व्हाट्सऐप ने प्राइवेसी के मामले पर हुए बवाल के बाद सुप्रीम कोर्ट में कही। व्हाट्सऐप ने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि व्हाट्सऐप में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है, फिर भी अगर किसी को कोई दिक्कत है तो वो अपना व्हाट्सऐप बंद कर सकता है।
बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने व्हाट्सऐप प्राइवेसी मामले की सुनवाई के लिए 5 जजों की संवैधानिक पीठ बनाने का आदेश दिया है। दरअसल एक जनहित याचिका में कहा गया है कि 2016 में लागू की गई फेसबुक की पॉलिसी के मुताबिक फेसबुक, व्हाट्सऐप यूजर्स के डाटा का अपने पास स्टोर कर रहा है। ऐसे में डाटा का गलत इस्तेमाल हो सकता है। मामले की अगली सुनवाई 15 मई को होगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप की ओर से वकील के के वेनु गोपाल ने कोर्ट में कहा कि व्हाट्सऐप और फेसबुक की नई प्राइवेसी पॉलिसी से जिन यूजर्स को ये लगता है यह उनके मौलिक अधिकारों का हनन है तो वे ऐप का इस्तेमाल छोड़ सकते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि यूजर्स फेसबुक और व्हाट्सऐप दोनों का इस्तेमाल छोड़ सकते हैं। बता दें फेसबुक ने व्हाट्सऐप को 2014 में खरीदा था।