ऑफिस में ना इस्तेमाल करें व्हाट्सएप, ये हो सकता है खतरा!

ऑफिस में ना इस्तेमाल करें व्हाट्सएप

ऑफिस में ना इस्तेमाल करें व्हाट्सएप, ये हो सकता है खतरा! व्हाट्सएप ऑफिशियल वर्क में ना यूज़ करने की वजह क्या है? व्हाट्सएप के बिना एक दिन भी काटना मुश्किल है। यहां तक ऑफिशियल वर्क में भी आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। छुट्टी लेनी हो या बॉस को मैसेज भेजना हो, आप मेल की जगह व्हाट्सएप करते हैं। लेकिन कई कंपनियां ये करने से मना कर रही हैं और इसीलिए अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।

कई लोकप्रिय कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को ऑफिशियल वर्क के लिए व्हाट्सएप यूज़ करने से मना कर दिया है। कं‍पनियों का कहना है कि इस इंस्‍टेंट मैसेजिंग ऐप को अनॉफ़िशिअल और अनॉथराइज़्ड बातचीत के माध्‍यम के रूप में उपयोग करना चाहिए।

दरअसल, कंपनियों को ये डर है कि  व्हाट्सएप यूज़ करने से उनका कॉन्फिडेंशियल डाटा चोरी हो सकता है। इसके माध्यम से यूज़र वीडियो और डाक्यूमेंट्स को शेयर कर सकते हैं। हालांकि, शेयर किया गया डाटा ‘एंड टू एंड इंक्रिप्‍शन’ होता है लेकिन फिर भी ये खतरनाक है।

दुनियाभर में एक अरब से अधिक लोग  व्हाट्सएप यूज करते हैं, जिनमें से भारत में अकेले 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

No more articles