फेसबुक ने इस भारतीय युवक को दिए 40 हजार डॉलर्स, जानिए क्यों। सिंगापुर में रहने वाले मणिपुर के एक युवक को उसके ऐप के लिए फेसबुक ने 40 हजार डॉलर्स (करीब 26 लाख रुपये) दिए हैं। इस युवक ने Jobsenz नाम का यह ऐप पिछले साल डिवेलप किया था।
ऐप के फाउंडर 35 साल के मोनीष करम ने बताया, ‘फेसबुक ने यह पैसा ऐप्लिकेशन को बनाने, इसका प्रसार करने और ऐड वगैरह लगाने के लिए दिया है। हम इस पैसे को मार्केटिंग और ऐमजॉन के AWS सर्वर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च कर रहे हैं।’
फेसबुक ने FbStart इनिशिटव नाम से एक कैंपेन चलाया है, जिसके तहत दुनियाभर में मोबाइल स्टार्टअप की मदद की जाती है। कंपनी ने Jobsenz को शानदार डिवेलपमेंट की वजह से इस कैंपेन के तहत मदद के लिए चुना।