सावधान! गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करते हुए पकड़े गए तो सीधे जाएंगे जेल । अगर आप भी गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करते है तो हो जाइए सावधान क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों को सख्त सजा देने की वकालत की है। कोर्ट ने सरकार से कहा है इस मामले में अगर कानून में बदलाव की जरूरत पड़ती है तो उसे किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसे लोग न केवल सड़क पर स्पीड और रोमांच का कम्पीटिशन करते हैं बल्कि दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डालते हैं।
कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामलों में दोषियों को जुर्माने के साथ दो साल से ज्यादा की सजा दी जानी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि अब यह समय की जरूरत बन चुकी है कि मोटर व्हिकल ऐक्ट में सजा के प्रावधानों में संशोधन हो। कोर्ट ने यह भी कहा कि ‘देश में गाड़ियों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है इसलिए लोग सड़कों पर ही स्पीड की कम्पीटिशन करने लगते हैं।