छात्र पर इंप्रेस हुई विवाहिता ने शादी के लिए करा दिया युवक का अपहरण

छात्र पर इंप्रेस हुई विवाहिता

छात्र पर इंप्रेस हुई विवाहिता ने शादी के लिए करा दिया युवक का अपहरण। छात्र से एक विवाहिता ने पहले फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की। दोस्ती मेल मिलाप तक पहुंची और इस दौरान महिला का छात्र पर दिल आ गया। उसने अपने भाइयों की मदद से उसका अपहरण करा लिया। अब वह धमकी दे रही है कि या तो उसकी छात्र से शादी कराओ, नहीं तो उसे जान से मार देगी।
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के शाहबाद क्षेत्र निवासी शमशाद हुसैन पुत्र अनवार हुसैन का पुत्र सईम लालपुर के एक आवासीय विधालय में 11वीं का छात्र है। सईम के पिता ने कोतवाली में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में हल्द्वानी निवासी महिला साजिया पुत्री हनीफ, उसके भाई इमरान व ताहिर तथा पिता हनीफ निवासी पापुलर कंपाउंड, मल्लीताल, नैनीताल को नामजद किया गया है।

आगे पढ़िए-

1 2 3
No more articles