आज के समय में विज्ञान और तकनीक ने इतनी तरक्की कर ली है कि इंसान के काम आसान हो गए हैं। अस्पताल हों चाहे रेस्तरां हर जगह इन्सानों की जगह रोबोट कम करते नज़र आने लगे हैं। लेकिन अब आप चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल भी रोबॉट्स को ही संभालते देखेंगे। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में यह काम पूरा भी हो गया और वहां सड़कों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए रोबोट पुलिस अपना काम भली भांति कर रही है। जानकारी के मुताबिक, इंदौर के मालवी नगर चौराहे पर एक ट्रैफिक सिग्नल रोबोट लगाया गया है। जो ना सिर्फ ट्रैफिक लाइट की जानकारी देता है, बल्कि ये रोबोट चारों तरफ घूमकर ट्रैफिक को भी नियंत्रित करता है।
शायद ये देशभर में अपनी तरह का पहला ट्रैफिक रोबोट है, जो बिना किसी की मदद के ट्रैफिक को कंट्राेल कर रहा है। हम ख़ास आपके लिए इस ट्रैफिक रोबोट का एक वीडियो लेकर आए है। वीडियाे में देखें किस तरह काम करता है ये ट्रैफिक रोबोट। इस राेबाेट की ऊंचाई 14 फीट है।