अब स्मार्टफोन रखेगा आपके हेल्थ पर नजर

अब स्मार्टफोन रखेगा आपके हेल्थ पर नजर । आपने स्मार्टफोन तो बहुत देखा व चलाया होगा लेकिन आज हम आपको स्मार्टफोन के बारें में एक ऐसी बात को बताने जा रहें है जिसें जानकर आप बेहद खुश हो जाएंगे, क्योंकि बात ही कुछ ऐसी है। वैज्ञानिकों ने पहली बार स्मार्टफोन कैमरे को एक ऑप्टिकल सेंसर में बदलकर दुनिया का पहली हायपरस्पेक्ट्रल (hyperspectral) मोबाइल डिवाइस बनाई है। यह भोजन की गुणवत्ता या स्वास्थ्य पर नजर रख सकता है। इपरस्पेक्ट्रल कैमरा परंपरागत रूप से महंगा होता है।

यह जानकारी फिनलैंड में VTT टेक्निकल रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं ने दी। इसे चिकित्सा, औद्योगिक, अंतरिक्ष और पर्यावरण की सेंसिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

1 2
No more articles