अब डॉक्टर नहीं नैनो रोबोट करेगा कैंसर का काम तमाम, वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला प्रकाश संचालित सिंथेटिक नैनो रोबोट विकसित किया है। इससे सर्जन को रोगियों के शरीर से ट्यूमर को खत्म करने में मदद मिल सकती है। हांगकांग यूनिवर्सिटी के डॉ. जिनयाओ तांग की अगुआई वाली टीम ने इसे विकसित किया है।

यह रोबोट खून की कोशिका के बराबर है। इसे रोगी के शरीर में पहुंचाया जा सकता है। इससे सर्जन को बेहतर उपचार करने में मदद मिल सकती है। रोबोट को महज कुछ माइक्रोमीटर का आकार दिया गया।

1 2
No more articles