अगर आप रहते हैं आलसी लोगों के साथ तो अब आपको होना होगा सावधान, हो सकते हैं गंभीर परिणाम!, अगर आपका दोस्त या फिर रिश्तेदार आलसी है, तो आपको उससे तुरंत दूर चले जाना चाहिए। ये बात एक रिसर्च से सामने आई है। शोधकर्ताओं ने रिसर्च में पाया कि लोग सिर्फ दूसरों का एटीट्यूट ही पिक नहीं करते बल्कि आलसीपन, बेचैनी और बुद्धिमानी को भी पिक कर लेते हैं और उनके बिहेवियर में भी आलसीपन आ जाता हैं।

फ्रैंच के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल रिसर्च (INSERM) के शोधकर्ता जेन डॉनि‍जियू के मुताबिक आलसीपन यानि लेजीनेस एक संक्रामक रोग हैं। आलसीपन, बेचैनी और बुद्धिमानी तीन ऐसी चीजें हैं जिनमें लोग आलसपन और बेचैनी को जल्दी एडॉप्ट करते हैं।

आपको बता दे रिसर्च में ये भी पाया गया है कि आलसीपन ऐसी समस्या है जिससे कंपनियों को फाइनेंशियल नुकसान होता है। दरअसल, आलसपन के कारण व्यक्ति खुद को इंप्रूव नहीं कर पाता और दूसरे भी आलसपन से इफेक्ट होते हैं। तो फिर आपको अपने आलसी दोस्त से दूरी बनानी होगी तभी आप आलसी होने से बच सकते हैं।

 

No more articles