फ्रेंच भाषा में ‘यूरीत्रोतॉयर’ कहे जाने वाले ये इनोवेटिव टॉयलेट दो आकारों में बने हैं। इसका अर्थ होता है फुटपाथ का टॉयलेट। इसमें 600 लोगों तक के मूत्र को सोखने की क्षमता है। ऐसे हर टॉयलेट का दाम करीब 3,000 यूरो है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटरिंग सेंसर लगे हैं, जो टॉयलेट के भरने पर सिग्नल दे देते हैं। फिर सफाईकर्मी इन्हें खाली कर सकते हैं। इसे ‘फालटाजी’ नाम की डिजाइन कंपनी ने बनाया है।