आज के दौर में मोबाइल फ़ोन इंसान के लिए बहुत एहम हो गया है। एक दिन अगर किसी का फोन खराब हो जाए तो पूरा दिन उसकी कमी खलती है। सुबह उठते नहीं की सीधा हाथ में फोन चाहिए। आये दिन हम पढ़ते है कि इससे रेडिएशन फ़ैल रहा है जो कि हमारे लिए अच्छा नहीं है। फिर भी हम इसका इस्तेमाल करना कम नहीं करते।

क्या सेहत के लिए मोबाइल वाकई हानिकारिक होता है? न जाने अब तक इस पर कितने शोध और अध्ययन हो चुके हैं। इसी कड़ी में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सायंसेज (AIIMS) ने इसे लेकर अभी तक हुए तमाम रिसर्च का विश्लेषण किया तो इसमें सामने आया है कि सरकार द्वारा प्रायोजित अध्ययन में मोबाइल रेडिएशन से ब्रेन ट्यूमर होने की आशंका बताई है।

1 2
No more articles