पेरिस के कई इलाकों में पैदल रास्तों और बस या स्टेशन के पास से गुजरना मुश्किल हो रहा था। पेशाब की बदबू से परेशान लोग उससे झुटकारा तो चाहते थे लेकिन शहर के प्रशासन को लंबे समय से इसका कोई अच्छा उपाय नहीं मिल रहा था। पेरिस में पहले से जगह जगह मुफ्त सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था है। यह पूरी तरह स्वचालित हैं जहां हर बार इस्तेमाल के बाद अपने आप उनकी सफाई भी हो जाती है। इसके बावजूद कुछ कोने ऐसे बन गए थे जहां लोग बार बार पेशाब करते रहते थे। इससे निजात पाने के लिए वैज्ञानिकों ने एक तरीका ढूंढ़ निकाला जो बेहद शानदार है। दरअसल घास में जाकर गिरने वाला मूत्र घास के साथ मिल जाता है और पौधे के साथ मिलकर वह कम्पोस्ट खाद बन जाता है, जिसे पार्कों में इस्तेमाल किया जा सकता है। चूकि घास में ज्यादा कार्बन होता है इसलिए मूत्र पड़ने पर बदबू भी कम आती है।