अब रात में सितारों की तरह जगमगाएगी सड़कें , मेक्सिको की ‘University of San Nicolas Hidalgo’ के कुछ वैज्ञानिकों ने मिलकर एक बेहद काम की चीज़ का आविष्कार किया है। 9 सालों की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने ये कर दिखाया है।

उन्होंने ऐसी सीमेंट बनाई है जिससे बनाई गई सड़कें रात में चमकेंगी। इस सीमेंट की ख़ास बात ये है कि ये दिनभर सूरज की रौशनी को सोखेगा और रात में चमकेगा। इससे बिजली की बचत भी होगी और अंधेरे से भी निजात मिलेगी।

1 2
No more articles