अब रोड़ पर दिखेगें CNG से चलने वाले स्कूटर

अब रोड़ पर दिखेगें CNG से चलने वाले स्कूटर । अब आप सीएनजी के साथ अपना स्कूटर भी चला सकते हैं। महानगर गैस लिमिटेड ने CNG से चलने वाले दुपहिया वाहन लॉन्च किया हैं। यह 60 पैसे प्रति किलोमीटर की किफायत से चलेगा। इतना ही नहीं, यह कार्बन उत्सर्जन को भी कम करेगा। कंपनी के मुताबिक सीएनजी किट के साथ यह स्‍कूटर 60 पैसे प्रति किलोमीटर की किफायत से चलेगा।

इतना ही नहीं, यह कार्बन उत्सर्जन को भी कम करेगा। दुपहिया वाहनों के इस CNG किट में 1.2 किलो के 2 सिलिंडर्स लगे हैं। यह प्रति किलो 120 से 130 किलोमीटर का माइलेज देंगे। शुरुआती दौर में इन स्कूटर्स में लोवाटो द्वारा तैयार CNG किट लगाया जाएगा।

1 2
No more articles