वो दिन गए जब आंखो में नज़र का चश्मा लगाना खराब लगता था। आजकल मार्केट में अलग अलग तरह के स्टाईलिश चश्मे आ गए हैं जिसे पहनते ही आपका लुक और भी बेहतरीन हो जाता है। अलग तरह के फ्रेम्स, रंग-बिरंगे ये चश्मे युवाओ को खास तौर पर पसंद आते हैं। लेकिन अगर हम आपको ये बताएं के यही चश्मे बनेंगे आपका भविष्य तो आप क्या कहेंगे?

शिमा चश्मे, ऐसे चश्मे हैं जो न केवल आपकी कमजोर नज़र को सही करेंगे बल्कि आपको स्मार्ट फोन का आनंद भी देंगे। इसमे कोई शक नहीं हैं कि इस छोटे से चश्मे को पहन कर आप काफी सारी चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं। आपको बार बार फोन देखने की ज़रूरत भी नहीं क्यूंकि आपका चश्मा ही अब आपका नया स्मार्ट फोन होगा।

ये चश्मे प्रोजेक्टर की तरह काम करते हैं, आपके फोन में आई हुई सारी इन्फॉर्मेशन आपकी आँखों के सामने दिखाई देगी। चश्मे के अंदर बैटरी और टच पैड लगा हुआ हैं जिससे आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। चश्मे पर आई हुई नोटिफ़िकेशन आपकी लेंस के साइड में दिखाई देगी, जिससे आपका विजेन धुंधला नहीं होगा। और यही नहीं, गाड़ी चलाते वक़्त ये चश्मे आपको ड्राइविंग डायरेक्शन्स भी देते हैं।

खुशखबरी ये हैं की 2016 के अंत तक ये चश्मे मार्केट में आ जाएंगे जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये है।

No more articles