आप में से काफी लोगों के फोन में पोकेमोन गो होगा ही। लेकिन ये खबर सुन कर आप दंग रह जाओगे। ताजा जानकारी के अनुसार बरेली की मशहूर आला हजरत दरगाह से दक्षिण अफ्रिका और मॉरीशस के मुसलमानों ने पोकेमोन गो गेम को लेकर चंद सवाल किए थे। जिसके जवाब में मुफ्ती नूरी ने इस गेम को असुरक्षित और हराम बता दिया।
मुफ्ती नूरी ने इसे शरीयत के खिलाफ बताते हुए कहा कि इस गेम में शैतान को बहुत ताकतवर और शक्तिशाली दिखाया गया है और शैतान को किसी धर्म या मजहब ने नहीं अपनाया है।