हिज़ाब की वजह से मुस्लिम मांओं को फ्रांसीसी स्कूल ने प्रवेश से रोका। फ्रांसीसी द्वीप कोर्सिका में हिजाब पहने होने के कारण दो मुस्लिम मांओं को अन्य बच्चों के माता-पिता ने नर्सरी स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई। द्वीप के दक्षिणी हिस्से में स्थित बोनिफासियो में स्कूल शुरू होने पर माता-पिता अपने बच्चों को छोड़ने के लिए स्कूल आए थे।
स्थानीय प्रोसिक्यूटर एरिक बोलिवर्ड ने कोर्स मेतिन समाचार पत्र में छपी खबर की पुष्टि करते हुए बताया, दोनों मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब पहना हुआ था और दो लोगों ने उन्हें स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया। उनका कहना था कि जब उनके बच्चों को स्कूल के भीतर अपने धर्म से जुड़े प्रतीकों को पहनने की अनुमति नहीं है तो ये महिलाएं हिजाब पहनकर स्कूल में प्रवेश कैसे कर सकती हैं।
आगे पढ़िए-