इलाहाबाद यूनिवर्सिटी देगी अब घर बैठे डिग्री। हर बच्चे को पढ़ाई करना किसी जंग से कम नही लगता। पढ़ाई के लिए आपने संस्थान तक ही पहुंच जाना विद्यार्थियों को काफी लगता है। अक्सर पढ़ाई को लेकर ज्यादातर लोगों से सुनने को मिल जाता है कि पढ़ाई करना बहुत बौरिंग काम है लेकिन अब आप हंसते-गाते यू-ट्यूब, वेब कास्टिंग व इंटरनेट चैटिंग के जरिए करिये पढ़ाई कर सकेंगे। जी हां है ना खुशी की बात। दरअसल यह पहल दूरस्थ शिक्षा में देश के अग्रणी संस्थानों में एक उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में होने वाली है। इसके जरिए हर विद्यार्थी देश-विदेश में कहीं से यू-ट्यूब, वेब कास्टिंग, इंटरनेट चैटिंग के जरिए आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे।

 

वैश्वीकरण के दौर में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय तकनीक आधारित शिक्षा प्रणाली से जुड़ रहा है। पेनलेस पेपरलेस संस्कृति की तरफ अग्रसर यूपीआरटीओयू ने मूक के लिए एक मास्टर पोर्टल तैयार किया है, इसमें सारे कोर्सों, सेमिनार की जानकारी तो होगी ही, विश्वविद्यालय की सारी गतिविधियां अपलोड रहेंगी। पोर्टल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। छात्र-छात्राएं अपनी दिक्कत या जिज्ञासा वेबसाइट पर दर्ज करेंगे, विशेषज्ञ उसका समाधान वेबसाइट पर ही बताएंगे। ऐसे एक केंद्र नही है ऐसे कई और केंद्र है जिन्हे यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम’ नामक साफ्टवेयर से जोड़ा गया है। हर केंद्र का अलग-अलग यूजर आइडी व पासवर्ड है। सारा काम ऑनलाइन होने से उसका दायरा निरंतर बढ़ रहा है। तो बस अब ना तो आपको किताब खरीदनें का कोई झंझट है और ना ही समय की भी कोई पाबंदी। अब ना कोई रोकेगा आपको और ना कोई टोकेगा आपका जैसे मन करे वैसे करें पढ़ाई।

No more articles