कई बार योनि से आने वाली यह बदबू, सेक्सुअल ट्रांसमिशन बीमारी के कारण भी आने लगती है। क्लैमेडिया और गोनोरिहिया के द्वारा अधिकांशत यह ट्रांसमिटेड होती है। इसमें पेशाब के दौरान भयानक दर्द होता है और चिपचिपा पदार्थ, योनि से स्त्रावित होता है। इससे पेल्विक में भी संक्रमण हो जाता है। अगर फंगल इंफेक्शन हो जाता है तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। इस प्रकार के संक्रमण को कैंडीडा कहा जाता है।
अगली स्लाइड में पढ़िए दुर्गंध आने पर क्या करना चाहिए