अगर आप अपने मोटापे को ये कह कर छिपाना कि आप तो खाते पीते घर के हैं। ये आप पर भारी पड़ सकता है। मोटापा बेहतर सेक्स लाइफ का दुश्मन है। जानिए क्या नुकसान हैं मोटापे के, खास तौर पर आपकी सेक्स लाइफ को कैसे मुसीबत में डालता है मोटापा ?

मोटापा सेक्सुअल एक्टिविटी को भी प्रभावित करता है। यौन क्रियाएं करने के लिए मसल्स का लचीला होना और शरीर में ऊर्जा का होना ज़रूरी है।

बॉडी इमेज यानी मोटे शरीर को लेकर झिझक और शर्म महसूस करने की वजह से यह एक साइकोलॉजिकल समस्या भी बन गई है.

मोटापे का असर सीधा मूड पर होता है। ख़राब मूड सेक्स क्रियाओं में बाधा बनता है।

ज़्यादा वज़न स्टैमिना को प्रभावित करता है। स्टैमिना कम होने की वजह से ऑर्गेज़्म तक पहुंचने में द़िक्क़त हो सकती है।

मोटापे की वजह से शरीर में हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ जाता है। शरीर में फैट्स बढ़ने की वजह से टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन के स्तर में गिरावट आ जाती है, जिसकी वजह से कामेच्छा कम हो जाती है। एक स्टडी में ये बात सामने आई है कि जब शरीर का फैट कम या ज़्यादा होता है, तो उसका सीधा असर कामेच्छा पर पड़ता है।

मोटापे का सीधा असर सेक्स ड्राइव पर पड़ता है।

दोनों में से एक पार्टनर अगर मोटा है, तो मोटे शरीर की वजह से सेक्स करते व़क्त वो सहज महसूस नहीं करता, जिसकी वजह से सेक्स में उसकी रुचि कम हो जाती है।

मोटापे की वजह से वह अपने पार्टनर को सेक्स करने के लिए उत्तेजित या आकर्षित नहीं कर पाता है।

सेक्स करने में झिझक या सही से परफॉर्म न करने की वजह से वैवाहिक जीवन में समस्याएं आने लगती हैं।

No more articles