कहते हैं मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके इरादे बुलंद होते हैं। उम्र महज़ एक संख्या होती है जो आपको किसी भी काम को करने के लिए नहीं रोक सकती। इस बात की जीती जागती मिसाल कायम की है महाराष्ट्र के रहने वाले अद्वैत भारती ने जिसकी उम्र महज़ छह साल है। कक्षा एक में पढ़ने वाले इस बच्चे ने जो कारनामा कर दिखाया उसे करने के लिए लोगों की जिंदगी बीत जाती है। अद्वैत ने सबसे कम उम्र में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया है। अद्वैत जाड़े के मौसम में ऐसा करने वाला पहला भारतीय भी बन गया है।
शौकिया तौर पर ट्रेकिंग करने वाली अद्वैत की मां ने बताया कि मैं कैंप में अकेले जाना चाहती थी, पर अद्वैत आने की ज़िद करने लगा। फिर मैंने उससे कहा कि मैं उसे ले जाऊंगी, पर उसे इसके लिए ट्रेन होना पड़ेगा। अगले महीने तक उसकी ट्रेनिंग होती रही, जिसमें हर रोज़ 100 फ्लोर्स चढ़ने होते थे। हमारी 13 दिनों की यात्रा पिछले महीने शुरू हुई और 6 साल 10 महीने का अद्वैत 3 नवम्बर को बेस कैंप पहुंचा।