मर्दों को नसबंदी कराने पर सरकार दे रही है 4G फोन मुफ्त , राजस्थान के झालावाड़ में चिकित्सा विभाग ने परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट फोन देना शुरू किया है। इस योजना का फायदा यह हुआ कि नसबंदी का 96 लक्ष्य प्राप्त हो चुका है।
राजस्थान में सरकार की ओर से पुरुषों कोे नसबंदी कराने पर 2000 रुपए दिए जाते हैं। जबकि महिलाओं को 1400 रुपए दिए जाते हैं।
झालावाड़ में नसबंदी कराने पर एक 4जी स्मार्टफोन या पांच हजार रुपए दिए जा रहें है। चिकित्सा विभाग इस योजना को दानदाताओं के सहयोग से चला रहा है।
जिले को इस वर्ष 8703 नसबंदी आॅपरेशन करने का लक्ष्य मिला हैं और इसका 96 फीसदी लक्ष्य हासिल हो चुका है।