मुस्लिम समुदाय ने मंदिर के लिए दान की दो बीघा जमीन, राजस्थान के सीकर जिले में मुसलमानों ने एक अनूठी मिसाल पेश की है। यहां के कोलिडा गांव में मुसलमानों ने दो बीघा जमीन सुरजल माता मंदिर के लिए दान कर दी। पंचायत ने यह जमीन मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तान के लिए आवंटित की थी। जानकारी के मुताबिक, दस साल पहले यहां मंदिर बनाने की मांग उठी थी।

मुस्लिम समाज के लोगों से बात हुई तो वे एक बीघा जमीन दान करने को राजी हो गए। इसके बाद मंदिर बनने लगा। कुछ साल पहले मंदिर के लिए जमीन कम पड़ी, तो फिर आधा बीघा जमीन मांगी गई। मुस्लिम समाज ने फिर बड़ा दिल दिखाया और आधा बीघा और दान कर दी।

1 2
No more articles